रायबरेली-स्कूल में खेलते समय गिरकर छात्र हुआ गंभीर रूप से घायल

रायबरेली-स्कूल में खेलते समय गिरकर छात्र हुआ गंभीर रूप से घायल

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -स्कूल में खेलते समय एक छात्र गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिससे उसका पैर टूट गया है। उसे गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
       यह हादसा सोमवार को क्षेत्र के गांव शुक्रुल्ला पुर में हुआ है। गांव निवासी बाबूलाल का बेटा निकेत कुमार गांव के ही एक निजी स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है ।स्कूल में खेलते समय वह अचानक गिर गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूल के अध्यापकों ने उसे उठाया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक उसका पैर टूट गया है ।जिसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।