पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन से मिले दिल्ली सीएम केजरीवाल, ट्वीट कर बोले ” हीरो से की मुलाकात”

पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन से मिले दिल्ली सीएम केजरीवाल, ट्वीट कर बोले ” हीरो से की मुलाकात”

-:विज्ञापन:-

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लोक नायक अस्पताल (LNH) में भर्ती पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करते हए सतेंद्र जैन को हीरो बताया।

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने लिखा ”Met the brave man…..the hero.. इस कैप्शन के साथ उन्होंने सत्येंद्र जैन के साथ तीन तस्वीरों को भी साझा किया है। एक तस्वीर में वे सतेंद्र जैन को गले लगाए हुए हैं, दूसरी में हाथ पकड़ा हुआ हैं वहीं तीसरी तस्वीर में वे सामने बैठ कर कुछ बात करते नजर आ रहे हैं।”

तस्वीरों में देखा जा सकता हैं कि सत्येंद्र जैन अस्पताल में बेड पर बैठे हुए हैं। उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई हैं। जिससे मालूम होता है कि उनके हाथ में बड़ी चोट हैं। गौरतलब हैं कि सतेंद्र जैन को तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरने के बाद चिकित्सा आधार पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दी गई है। एएनआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके मस्तिष्क में खून का थक्का बनने के बाद उन्हें तुरंत आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था। उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

अदालत ने सत्येंद्र जैन को उनकी पसंद के अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी है और उनसे मेडिकल रिकॉर्ड पेश करने को कहा है। जैन पिछले साल मई में धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद से तिहाड़ जेल में बंद हैं।