RJD ने नई संसद की तुलना ताबूत से की तो भड़के ओवैसी, बिहार BJP अध्यक्ष ने कहा- इसी ताबूत में RJD को जनता पहुंचा देगी !

RJD ने नई संसद की तुलना ताबूत से की तो भड़के ओवैसी, बिहार BJP अध्यक्ष ने कहा- इसी ताबूत में RJD को जनता पहुंचा देगी !

-:विज्ञापन:-

दिल्ली/ पटना;प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का विधिविधान व मंत्रोच्चारण के साथ उद्घाटन किया. लेकिन नई संसद को लेकर जारी राजनीति अभी थमी नहीं है. अब RJP के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है. जिसमे नई संसद की तुलना ताबूत से की गई है. इस ट्वीट को लेकर अब बिहार से लेकर दिल्ली तक की राजनीति गर्म हो गई है. इसको लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रहीं हैं.

RJD द्वारा नई संसद की तुलना ताबूत से करने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने RJD पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनका(RJD) कोई स्टैंड ही नहीं है. संसद को ताबूत क्यों कह रहे हैं. कोई और भी मिसाल भी दे सकते थे. ओवैसी ने लालू यादव की पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें भी कोई एंगल लाते हैं. कभी सेक्युलर बोलते हैं, कभी भाजपा से निकले हुए नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री बना लेते हैं.

वहीं, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिदें को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी को न्योता दिया था. लेकिन विपक्ष को कुछ भी अच्छा करो तो वह बुरा लगता है. जो लोग नए संसद भवन की तुलना ताबूत से कर रहे हैं उन्हें जनता जवाब देगी.

मामला जब ज्यादा गर्म हुआ तो बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संग्राम चौधरी ने RJD के ताबूत वाले ट्वीट का जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए राष्ट्रीय जनता दल पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि “2024 और 2025 में बिहार की जनता @RJDforIndia को उसी ताबूत में डालकर राजनीतिक तौर पर समाप्त कर देगी.”