रायबरेली-ऊंचाहार कस्बे की एक अर्धविक्षिप्त महिला अचानक लापता,,

रायबरेली-ऊंचाहार कस्बे की एक अर्धविक्षिप्त महिला अचानक लापता,,

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली- कस्बे की एक अर्धविक्षिप्त महिला अचानक लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की बाद भी जब कहीं नहीं पता चला तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को सहारा लिया है। 
      मामला नगर मोहल्ला फाटक भीतर का है। मोहल्ला निवासी नबी मोहम्मद की 40 वर्षीय अर्धविक्षिप्त बहन नफीसा बीती एक मई को अचानक लापता हो गई । उसके लापता होने के बाद से ही पड़ोसियों की मदद से आसपास ओर रिश्तेदारी में काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। नबी मोहम्मद ने रविवार को कोतवाली पुलिस का सहारा लिया है। उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज उसे तलाशने में मदद करने की गुहार लगाई है। 
प्रार्थना पत्र मिलते ही पुलिस उसकी लापता बहन की खोजबीन में लग गई है।