रायबरेली- बाबूगंज ग्रामीण बैंक का सर्वर ध्वस्त ग्राहकों के लिए बनी मुसीबत,,,,,

रायबरेली- बाबूगंज ग्रामीण बैंक का सर्वर ध्वस्त ग्राहकों के लिए बनी मुसीबत,,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार- रायबरेली-ग्रामीण बैंक का सर्वर ध्वस्त हो गया। इससे ग्राहकों भीषण मुसीबत का सामना करना पड़ा। लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। 
     मामला क्षेत्र के बाबूगंज बाजार स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक का है। मंगलवार की सुबह से बैंक का सर्वर खराब होने से दैनिक कार्य प्रभावित रहा। जमा निकासी के लिए आए ग्राहक परेशान रहे। बैंक परिसरों में ग्राहकों की कतार लगी रही। जमा निकास के लिए आए दूर दराज से आए बुजुर्ग, महिला समेत अन्य ग्राहक परेशान रहे। 
ग्राहक बहादुर पटेल, रामचंद्रपुर, सुरेश तिवारी, छोटे , सुरेश यादव  रमेश, बृजेश, दिनेश गुप्ता समेत पवन सोनी ने बताया कि बैंक का सर्वर फेल होने से बैंक में जमा निकासी की समस्या हुई है। जिससे उनका लेन देने का कार्य प्रभावित हुआ है। बैंक कर्मचारी अपने अपने निजी कार्यों में व्यस्त रहे। काफी देर इंतिजार करने के बाद मायूस होकर ग्राहक अपने अपने घर वापस लौट गए। 
इस सम्बन्ध में शाखा प्रबंधक से फोन पर जानकारी करने के प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।