Raibareli-अज्ञात कारणों से लगी आग ने मचाया तांड़व,व्यापारियों में मचा हड़कंप*

Raibareli-अज्ञात कारणों से लगी आग ने मचाया तांड़व,व्यापारियों में मचा हड़कंप*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ,कोतवाल सहित फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारी,किसी तरह आग पर पाया काबू*

*मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा और महामंत्री शिवम गुप्ता ने भी पहुंचकर आग बुझाने में बटाया हाथ*

*व्यापार मंड़ल अध्यक्ष विवेक शर्मा ने की प्रशासन से अग्निकांड पीड़ितों को सहायता दिए जाने की मांग*



लालगंज-रायबरेली-गुरुवार को दोपहर बाद 4 बजे के करीब लालगंज स्थित बेहटा चौराहा में सड़क के किनारे स्थित दुकानों में अचानक आग लग गई,जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया!आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी और स्वयं भी आग बुझाने में जुट गए! मौके पर भारी मजमा लग गया! सूचना मिलते ही सीओ महिपाल पाठक और कोतवाल शिव शंकर सिंह सहित फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारी दमकल के साथ पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया!समय रहते दमकल कर्मियों ने आग बुझा दी अन्यथा अग्निकांड से अन्य व्यापारियों को भी भारी नुकसान हो सकता था! मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा और महामंत्री शिवम गुप्ता ने भी पहुंचकर आग बुझाने में हाथ बटाया और प्रशासन से अग्निकांड पीड़ितों को सहायता दिए जाने की मांग की!अग्निकांड की घटना में धन्नीपुर निवासी पवन कुमार उर्फ नीरज पुत्र महावीर सिंह की फास्ट फूड की दुकान जल गई!धन्नीपुर के ही राजेश बहादुर सिंह पुत्र रामकृष्ण सिंह की पान पुड़िया की दुकान जलकर खाक हो गई!वहीं पूरे ओरी मजरे महाखेड़ा के जगमोहन पुत्र मेवालाल की जूते चप्पल की दुकान जलकर राख हो गई!दुकानों में लगी आग के चलते लाखों रुपए का नुकसान हुआ है! बताते हैं कि दुकानों के पीछे कूड़ा पड़ा हुआ था!उसी में किसी ने जलती हुई सिगरेट या बीड़ी पीकर फेंक दी है और उसी से अग्निकांड की घटना हुई है!