रायबरेली-तहसीलदार ने जमुनापुर चौराहे पर ग्राम सभा व सरकार की सुरक्षित भूमि से अतिक्रमण को कराया खाली,,,,?

रायबरेली-तहसीलदार ने जमुनापुर चौराहे पर ग्राम सभा व सरकार की सुरक्षित भूमि से अतिक्रमण को कराया खाली,,,,?
रायबरेली-तहसीलदार ने जमुनापुर चौराहे पर ग्राम सभा व सरकार की सुरक्षित भूमि से अतिक्रमण को कराया खाली,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार- रायबरेली-जमुनापुर चौराहे पर सूची खरौली मार्ग पर दोनों ओर ऊसर, बंजर व तालाब की सुरक्षित भूमि है। जिस पर लोगों द्वारा दुकानें बनाकर व्यवसाय कर रहे थे। नोटिस देने के बावजूद कब्जा ना हटाने पर प्रशासन ने खुदाई मशीन से आधा दर्जन से अधिक मकानों व दुकानों को ढहा दिया है। अभी और भी मकान गिराए जाने बाकी हैं।


        जमुनापुर चौराहे पर ग्राम सभा व सरकार की सुरक्षित भूमि पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर मकान व दुकान का निर्माण करा लिया गया था। तहसीलदार द्वारा नोटिस देने के बावजूद भी लोगों द्वारा उक्त किए गए अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा था। जिसके बाद बुधवार की दोपहर तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने नायब तहसीलदार सुजीत कुमार सिंह की अगुवाई में राजस्व निरीक्षक राम प्रकाश तिवारी, लेखपाल सुशील कुमार, प्रमोद गुप्ता, शंकर लाल, वकार अहमद की टीम गठित कर पुलिस बल के साथ मौके पर भेज अतिक्रमण को हटाया जाने के निर्देश दिए। जिसके बाद तहसील प्रशासन ने जमुनापुर चंड़रई मार्ग पर मो. अकील की दुकान से कुंज बिहारी शुक्ल की दुकान तक करीब आठ दुकानों को खुदाई मशीन से जमीदोज करा दिया। तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जल्द ही जमुनापुर चौराहे पर तालाब समेत अन्य सुरक्षित भूमियों पर बनाए गए मकानों को भी गिरा कर उक्त भूमियों को सुरक्षित की जाएगी।