रायबरेली-ग्राम पंचायत सवैया धनी पर विकास विभाग के अधिकारी मेहरबान, नही हो रही धांधली की जांच,,,,

रायबरेली-ग्राम पंचायत सवैया धनी पर विकास विभाग के अधिकारी मेहरबान, नही हो रही धांधली की जांच,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊँचाहार-रायबरेली-अपनी चहीती ग्राम पंचायत सवैया धनी पर विकास विभाग के अधिकारी महरबान हैं। जहां खुले तौर पर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में मानकों का उलंघन किया गया है। लेकिन मजाल है की किसी ज़िम्मेदार अधिकारी की इस ओर ध्यान भी गया हो। गंगौली ग्राम सभा की तर्ज पर ही सवैया धनी ग्राम सभा में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में धांधली किया है। उदासीन अधिकारी शिकायती पत्र मिलने तक हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं और मलाई काट रहे हैं। विकास विभाग के आधिकारी तमाशबीन बनकर सरकारी धन का बन्दरबांट होने का तमाशा देख रहे हैं। 
         ऊँचाहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सवैया धनी गांव ने योगी सराकर को भी धता बता दिया है। इसी गांव में बड़े पैमाने पर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में खुले आम मानकों का उलंघन किया गया है। सड़क निर्माण में घटिया ईंटों का इस्तेमाल किया गया है और सड़क पर घटिया पीले ईंट से कुटाई की गई है। यही नही सड़क के कई हिस्सों पर तो  कुटाई भी नही की गई। जीएसबी डालने के मामले में जमकर धांधली किया की गई है। गंगा की बालू के बदले नहर की सिल्ट या रेत, निस्तरित राख का इस्तेमाल किया गया है। यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि मानकों को दर किनार करके इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर धांधली कर के मोटी रकम का बन्दर बांट किया गया है। इससे यह साफ है कि 
 खुले आम योगी सरकार की साख पर बट्टा लगाया गया लेकिन जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली डीएम को भी इसकी भनक तक नहीं है। वहीं विकास विभाग के अधिकारी मामले में सब ठीक होने का ढिंढोरा पीट रहे हैं जबकि इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण की पारदर्शिता से जांच हो जाए तो इसमें जेई समेत विकास विभाग के बड़े आधिकारी कटघरे में नज़र आएंगे।