Raibareli-शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,लग्जरी गाड़िया हुई बरामद

Raibareli-शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,लग्जरी गाड़िया हुई बरामद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली में पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने चोर के पास से एक करोड़ की लग्जरी गाड़ियां बरामद की है.

रायबरेलीः जनपद में पुलिस ने शातिर वाहन चोर को एक लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया है.

एसपी आलोक प्रियदर्शी के अनुसार चोर के पास से मोबाइल फोन व चाभियों का एक गुच्छा भी बरामद हुआ है. इसके पहले पुलिस ने चोर के छह साथियों को जेल भेज चुकी है.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि 4 अगस्त को रायबरेली पुलिस ने 6 चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 लग्जरी गाड़ियां बरामद की थी. जिनकी कीमत करोड़ो रूपये में थी. लेकिन उस समय चोरों के कुछ साथी फरार हो गए थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सदर कोतवाली व एसओजी टीम को सूचना मिली कि फरार आरोपियों में से एक कोतवाली क्षेत्र के तिलिया कोट मोहल्ले में मौजूद है. सूचना मिलते पुलिस ने मौके पर छापा मारा और लखनऊ निवासी रजत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वो अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में लग्जरी कारों की रेकी करते थे. मौका मिलने पर अपने पास मौजूद चाभियों से लग्जरी कारों को चुराकर यहां ले आते थे. इसके बाद टोटल लास वाली गाड़ियों को खरीद कर उनके नंबर से चुराई गई गाड़ी के कागजात बनवा कर अच्छी कीमत में बेच देते थे.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि वाहन चोरों की निशानदेही पर 5 फार्च्यूनर, वरना, आई ट्वेंटी, क्रेटा आदि कारें बरामद की हैं. जिनकी कीमत एक करोड़ से ऊपर बताई जा रही है. एसपी ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने वाली सदर कोतवाली व एसओजी टीम को 25 हजार का ईनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही फरार 5 आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.