उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने मिलन सिनेमा पहुंचकर देखी "दा साबरमती रिपोर्ट" फिल्म

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने मिलन सिनेमा पहुंचकर देखी "दा साबरमती रिपोर्ट" फिल्म

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

 उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जनपद के जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं शुभचिंतकों के साथ नगर के मिलन सिनेमा हॉल में द साबरमती रिपोर्टस फ़िल्म देखी। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक एवं मिथ्या नैरेटिव का भी खंडन करती है। इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदय विदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है। उद्यानमंत्री ने कहा कि यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है। उन्होंने फिल्म में सराहनीय भूमिका निभाने वाले सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, भाजपा नेता सुरेंद्र दाढ़ी, भाजपा नेता सुशील शर्मा,जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,  पू जिला प्रभारी हिंदू युवा वाहिनी आशीष पाठक, नि जिला महामंत्री हिंदू युवा वाहिनी मारुत त्रिपाठी ,नगर अध्यक्ष अखिलेश तिवारी,जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा अमरजीत मौर्या,सहित जिला पंचायत सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित रहे।