गैंगस्टर यूसुफ अली ने पैथोलॉजिस्ट संचालक को दी धमकी, बोला- 80 लाख दो नहीं तो जान से मार देंगे

गैंगस्टर यूसुफ अली ने पैथोलॉजिस्ट संचालक को दी धमकी, बोला- 80 लाख दो नहीं तो जान से मार देंगे

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

बहराइच : एक तरफ जहां सीएम योगी प्रदेश को अपराध मुक्ति करने में लगे है तो वहीं अपराधी उनके इस मुहीम को आयना दिखा रहे है। मामला यूपी के जनपद बहराइच का है। जहां पर पैथोलॉजिस्ट संचालक पूनम सिंह और उनके पति डाक्टर जी सिंह को गैंगस्टर यूसुफ अली के खौफ के साए में जीने को मजबूर है। डाक्टर दंपत्ति की माने तो बीते 29 अप्रैल को यूसुफ अली ने फोन के जरिए 80 लाख की फिरौती मांगी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी।

डाक्टर दंपत्ति की माने तो बीते 29 अप्रैल को यूसुफ अली ने फोन के जरिए 80 लाख की फिरौती मांगी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी। शंकि मिलने के बाद डाक्टर दंपत्ति काफी डरे हुए और न्याय के लिए अधिकारीयों के चक्कर काट रहे है।

कोतवाली देहात के क्षेत्र में पुलिस की बड़ी लापरवाही से डाक्टर दंपत्ति दबंग यूसुफ अली के खौफ के साए में जीने को मजबूर है। डाक्टर दंपत्ति की माने तो दबंग यूसुफ अली रसूख के आगे बहराइच पुलिस नतमस्तक है। डाक्टर दंपत्ति कि पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन पुलिस ने आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया। जिसके चलते पीड़ित डाक्टर दंपत्ति को आरोपी के बाहर रहने से उन्हें जान का खतरा है।