रायबरेली-पूरे प्रदेश में साइकिल से घूमकर बीजेपी का प्रचार कर रहे स्थानीय कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर किया स्वागत,,

रायबरेली-पूरे प्रदेश में साइकिल से घूमकर बीजेपी का प्रचार कर रहे  स्थानीय कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर किया स्वागत,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के कबीर चौराहे पर सन्तकबीरनगर से पूरे प्रदेश में साइकिल से घूमकर बीजेपी का प्रचार कर रहे कार्यकर्ताओं का बुधवार की दोपहर बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें मिठाई भी खिलायी गई।
सन्तकबीरनगर के रहने वाले रणविजय सिंह ने बताया कि वो अपने साथी अरविंद सिंह के साथ पिछले वर्ष जनवरी माह में साइकल से निकले थे और इस बीच कई जनपदों में घूमकर पार्टी का प्रचार कर रहे है और निकाय चुनाव के दृष्टिगत भी कई जनपदों में प्रचार किया और लोकसभा चुनाव 2024 तक अन्य जनपदों में भी बीजेपी को मजबूत करने के लिए पार्टी का प्रचार करेंगे, वहीं निकाय चुनाव में ऊंचाहार से बीजेपी प्रत्याशी के पति को अग्रिम जीत की बधाई भी दी,इस दौरान बीजेपी नेता जितेंद्र बहादुर सिंह उर्फ साधू भैया, बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष चन्द्र कौशल,राजकुमार तिवारी,ओमप्रकाश साहू, टिल्लू जायसवाल ,विनीत कौशल,आदि बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।