Raibareli-चोरों ने बंद घर में दी चोरी की वारदात को अंजाम

Raibareli-चोरों ने बंद घर में दी चोरी की वारदात को अंजाम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*46 हजार की नगदी व सोने के जेवरात चोरी कर चंपत हुए चोर*

*सूचना के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस*



सरेनी-रायबरेली-बीती रात बंद घर में चोरों ने धावा बोलकर 46000 की नगदी व सोने के जेवरात पार कर दिये!इससे हड़कंप मच गया!पीड़ित ने बुधवार को पुलिस को तहरीर दे दिया है!थाना क्षेत्र के गेगासो क्रासिंग गांव की रहने वाली रेखा सिंह पत्नी उमेश सिंह बीते मंगलवार की शाम को घर में ताला बंद कर दावत खाने चली गई और जब बुधवार की सुबह लौटी तो मेन गेट का टूटा ताला देखकर सन्न रह गई!इसके बाद वह कमरे की ओर बढ़ी तो दरवाजे का बंद ताला भी टूटा मिला और कमरे में रखी अलमारी का लाकर भी टूटा था!उन्होंने लाकर को देखा तो 46000 की नकदी व दो सोने की चैन एक अंगूठी को चोरों ने पार कर दिया था!रेखा सिंह के जेठ राजेश सिंह पुत्र स्वर्गीय काली प्रसाद सिंह ने पुलिस को तहरीर दे दिया है! पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है,शीघ्र ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा!