Raibareli-स्मृति ईरानी ने किया तूफानी दौरा

Raibareli-स्मृति ईरानी ने किया तूफानी दौरा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुशील तिवारी



रायबरेली में गुरुवार को अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र में सड़क मार्ग से निकली तो आंधी तूफान के बीच भारी बरसात होने लगी फिर भी वह अपने संसदीय क्षेत्र के सलोन विधान सभा के डीह ब्लॉक में मऊ गाँव पहुँचकर वहाँ लोगों की समस्याओं को सुना उसके बाद रोखा गाँव पहुँचकर बारिश के बीच लगी राजेश सिंह के घर पर ग्रामीणों की भीड़ को देखकर काफी खुश दिखी और उनकी समस्याओं को सुना उसके बाद वही सुरेश कुमार मौर्य उर्फ छंगू के चाय की दुकान पर पहुँचकर चाय समोसे का स्वाद लिया और उपस्थित लोगों को भी चाय व समोसे खिलाये दुकानदार से गाँव के विकास के बारे में जानकारी ली वही रोखा गाँव निवासी राम लखन निर्मल व शोभनाथ तिवारी ने बताया कि धान खरीद केंद्र पर प्रभारी द्वारा धान बेचने पर तौल की रसीद नही दी जाती है जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है उसके बाद सांसद का काफिला सिरसी गाँव पहुंचा वहाँ पंचायत सचिवालय में लगे चौपाल में लोगो की समस्याओं को सुना जिसमे सिरसी निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह पत्तल दोना बनाने की मशीन लगा रखी है जिसको चलाने के लिए विद्युत कनेक्शन हेतु विद्युत उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन राममिलन को बाइस हजार छ सौ तीस रुपये दिए महीनों हो गया लेकिन विद्युत कनेक्शन नही दिया गया और लाइनमैन द्वारा पैसा भी वापस नही किया गयाजिसकी शिकायत  कई बार अवर अभियंता शिव केशरी से किया लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई सांसद ने मौजूद क्षेत्राधिकारी अमित सिंह से कार्यवाही करने का निर्देश दिया उसके बाद सांसद का काफिला पूर्व प्रधान जगत प्रताप सिंह बघेल के आवास पर पहुंचा जहाँ सांसद ने जलपान किया और वहाँ मौजूद लोगों की समस्याओं को सुना जिसमे सिरसी गाँव की युवती प्रीती ने बताया कि उसका विवाह बहादुरपुर थाना जायस गाँव निवासी संजय से हुई थी उसके एक पुत्र भी है अब उसका पति उसे मारपीट कर घर से भगा दिया और दूसरी शादी कर ली है सांसद ने अपने प्रतिनिधि विजय गुप्ता से जायस कोतवाल को कार्यवाही कराने को कहा उसके बाद काफिला विरनावा गाँव पहुँचा जहाँ पूरे झाम गाँव की निवासी बनवारी पासी की पुत्री ने शिकायत किया कि गांव के जंगली प्रसाद से तालाब की भूमि पर कब्जा को लेकर वाद विवाद व मारपीट हुई थी जिसमे सभी लोगो को मारा पीटा गया था नसीराबाद पुलिस से शिकायत किया लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई l वही मौजूद दर्जनों आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने सांसद से मांग किया कि उनका मानदेय बढ़ाया जाय जिससे उनके परिवार का भरण पोषण सही ढंग से हो सके उसके बाद आटावा व दिलावल पुर गाँव मे भी चौपाल लगा कर लोगो की समस्याओं को सुना  जिसका निराकरण करने के लिए वहाँ मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया और लोगो को उनके समस्याओं के निराकरण कराने का अस्वासन दिया l इस अवसर पर सलोन विधायक अशोक कोरी पूर्व विधायक गजाधर सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख उदय विक्रम सिंह विवेक विक्रम सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र मिश्र मण्डल महामंत्री राजकुमार द्विवेदी रंजीत सिंह युवामोर्चा के दीपक तिवारी सीडीओ पूजा यादव उप जिलाधिकारी विजय कुमार सीओ अमित सिंह आदि मौजूद रहे।