Raibareli-टूक पंचायत भवन में पंचायत सहायक एवं ग्राम प्रधान की मौजूदगी में संविधान दिवस मनाया गया।

Raibareli-टूक पंचायत भवन में पंचायत सहायक एवं ग्राम प्रधान की मौजूदगी में संविधान दिवस मनाया गया।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अभय सिंह

रायबरेली-महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के सभी ग्राम सभाओं एवं सरकारी संस्थानों में संविधान दिवस के अवसर पर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान के प्रति शपथ ली गई है।

आज दिनांक 26 नवंबर मंगलवार को सुबह 11:00 बजे टूक पंचायत भवन में पंचायत सहायक धनंजय मौर्य एवं ग्राम प्रधान सुनील मौर्य की मौजूदगी तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर संविधान के रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान के प्रति शपथ ली गई। भारत में हर साल 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस मनाया जाता है। इस बार भारतीय संविधान को अपनाए हुए 75 वर्ष हो गए हैं। ऐसे में यह वर्ष देश वासियों के लिए खास है। कार्यक्रम के इस मौके पर ग्राम प्रधान के सभी सदस्य एवं खासतौर से पंचायत सहायक धनंजय मौर्य ,मुकेश यादव, अजय मौर्य सफाई राम सजीवन यादव, फूलचंद यादव,शेष बहादुर सिंह, गजेंद्र यादव, राम जूठन यादव, रामकुमार, पूर्व प्रधान पुटटू, पिंटू वैश्य, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।