Raibareli-नेत्र शिविर में 150 नेत्र रोगियों की जांच डॉ धर्मेंद्र सिंह द्वारा की गई।

Raibareli-नेत्र शिविर में 150 नेत्र रोगियों की जांच डॉ धर्मेंद्र सिंह द्वारा की गई।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी
मो.9451130505

सलोन-कस्बा सलोन के समाजसेवी सुनील साहू द्वारा आयोजित नेत्र शिविर में नेत्र सर्जन धर्मेंद्र सिंह द्वारा डेढ़ सौ लोगों का  नेत्र परीक्षण किया गया रविवार को समाजसेवी द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल के पास आयोजित एक नेत्र शिविर लगाया गया नेत्र शिविर में दूरदराज के सैकड़ों नेत्र रोगियों ने यहां आकर अपनी आंख का परीक्षण कराया नेत्र शिविर में आर्यावर्त आई हॉस्पिटल के डॉक्टर   धर्मेंद्र सिंह

 द्वारा 150 सौ नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया जिसमें 20 मोतियाबिंद के मरीज मिले उन्हें जिला के आर्यावर्त हॉस्पिटल में इलाज के लिए रेफर किया गया है इसी तरह अन्य आंख के रोगियों की जांच कर उन्हें दवाएं वितरित की गई इस मौके पर डॉक्टरों की टीम के साथ साथ अनेक सामाजिक लोग मौजूद रहे।