Raibareli-आजादी के अमृत महोत्सव पर याद आए गांधीजी

Raibareli-आजादी के अमृत महोत्सव पर याद आए गांधीजी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

ग्रामीणों की शिकायत पर गांधीजी की टूटी प्रतिमा की मरम्मत शुरू

 बछरावां : समोधा गांव में समता इंटर कॉलेज के पास लगभग तीस वर्ष पहले गांधी जी की प्रतिमा लगाई गई थी । राजनीतिक दलों , सामाजिक संगठनों , ग्रामीणों व विद्यालय के बच्चों ने भी उत्साह के साथ गांधी जी को याद भी किया । प्रतिमा की देखभाल भी लोग करते रहे । लेकिन समय के साथ स्थिति बदल गई है । इस प्रतिमा  से महीनों से सिर गायब है । ग्रामीणों की शिकायत पर ब्लॉक कर्मचारियों ने प्रतिमा को दुरुस्त करने का काम शुरू किया है । 
      समोधा गांव में गांव के गांधीग्राम घोषित होने के बाद समता इंटर कॉलेज के पास लगभग 30 वर्ष पहले एक महात्मा गांधी की प्रतिमा लगवाई गई । गांधी जयंती के साथ ही अन्य आयोजनों के समय इस प्रतिमा पर लोग श्रद्धासुमन भी अर्पित करते रहे हैं। लगभग एक दशक पूर्व प्रतिमा के सामने खाली पड़ी जमीन पर पानी की टंकी का निर्माण करा दिया गया । जिसके चलते धीरे-धीरे विद्यालय से प्रतिमा का नाता टूटने लगा । देखरेख के अभाव में प्रतिमा के आसपास बड़ी बड़ी घास फूस उग आई । कुछ अराजक तत्वों ने गांधी जी की प्रतिमा का सिर और लाठी तोड़ कर फेंक दी । हाल ही में प्रतिमा का सिर लोगों को तालाब सूखने पर तालाब की तलहटी में मिला है । गांधीजी की टूटी हुई प्रतिमा के फोटो और वीडियो वायरल होने से प्रशासन हरकत में आया है । ब्लाक कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर गांधी जी की प्रतिमा को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है ।
      एडीओ पंचायत प्रेमपाल ग्रामीणों से सूचना मिलने पर प्रतिमा का दुरुस्तीकरण कराया जा रहा है। प्रतिमा के आसपास उगी घास फूस को हटा दिया गया है । साफ-सफाई के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं ।