Raibareli-निकाली गई कलश यात्रा भक्तों में दिखा उत्साह

Raibareli-निकाली गई कलश यात्रा भक्तों में दिखा उत्साह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सत्यम बाजपेई

जगतपुर रायबरेली-श्रीमद् भागवत कथा मोक्ष का द्वार है
श्रीमद्भागवत महापुराण साक्षात भगवान श्री कृष्ण का रूप है
भागवत कथा सुनने से हमारे पाप जलकर भस्म हो जाते हैं
भागवत कथा सुनने से अर्थ धर्म काम मोक्ष चार प्रकार के पुरुषार्थ की प्राप्ति होती है

श्रीमद् भागवत महात्म्य आता है भागवत श्रवण से भक्ति ज्ञान वैराग्य की प्राप्त होती है
भागवत कथा सुनने से हमारे अंदर ज्ञान बलिष्ठ होता है पुष्ट होता है

श्रीमद् भागवत कथा सुनने का पुण्य कितना है
एक लाख गोदान करने का 
दस हजार यज्ञ करने का पुण्य
एक सोने के पहाड़ को दान करने का पुण्य
इतना सारा पुण्य एक बार भागवत कथा के सुनने से सात दिन में मिल जाता है
भागवत के महत्तम एक आत्मदेव नामक ब्राह्मण का इतिहास आता है
जिस घर में पति-पत्नी में झगड़ा होता हो वह घर नर्क के समान है
जिस घर में पति पत्नी हिल मिलकर प्रेम से रहते हो वह घर स्वर्ग के समान होता है

श्रीमद्भागवत के अनुष्ठान से हमारे पितरों का युद्ध होता है
जहां वेद काम नहीं करते जहा बड़े-बड़े यज्ञ अनुष्ठान काम नहीं करते उस जगह श्रीमद् भागवत कथा काम करती है
सो कामों को छोड़कर मंजन करना चाहिए
हजार काम छोड़कर स्नान करना चाहिए
लाख काम छोड़कर भोजन करना चाहिए
और करोड़ काम छोड़कर भगवान का भजन करना चाहिए
कभी भी संतों का अपमान नहीं करना चाहिए
जब राजा परीक्षित ने एक संत का अपमान किया
राजा परीक्षित को सातवें दिन मौत के घाट उतारना पड़ा
करो कि संतों का अपमान नहीं करना चाहिए
श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती है
जिस परिवार के अनंत कोटी जन्मों के पुण्य इकट्ठे होते हैं तब भागवत सुनने का अवसर मिलता है
श्रीमद्भागवत प्रमाण दे रही है
जिस घर में लड़ाई झगड़ा होता हो उस घर में कलयुग का निवास है
जहां जुआ सट्टा चलता हो वहां पर कलयुग का निवास है
जहां हिंसा होती हो वेश्यालय चलते हो उस जगह कलयुग का निवास है
जोधन चोरी का हो अनीति कहो बेईमानी कहो उस घर में कल्लू का निवास है

जिस घर में भगवान का नित्य भजन होता हो सत्संग होता हो उस घर में कभी भी कलयुग प्रवेश नहीं करेगा

पंडित अग्निहोत्री बंधु भागवताचार्य
पंडित नर्मदा नंद अग्निहोत्री
पंडित जुगल किशोर अग्निहोत्री