रायबरेली-अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,,,

रायबरेली-अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,,,

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -क्षेत्र के पिपरहा गांव के पास राजमार्ग बाईपास पुल के नीचे किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई । उसे एंबुलेंस द्वारा सीएचसी लाया गया था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।
     यह हादसा रविवार दोपहर को हुआ है । क्षेत्र के गोकना गांव निवासी संतोष शुक्ला ( 40 वर्ष ) पुत्र दीनानाथ शुक्ल बाइक से किसी काम से जा रहे थे । बताया जाता है कि लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग बाई पास के पिपरहा पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी । जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए । उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा नहीं मिल सकी । किसी ने एंबुलेंस को फोन किया और करीब आधा घंटा बाद  एंबुलेंस मैके पर पहुंची और उन्हें सीएचसी लाया गया । जब सीएचसी में चिकित्सकों ने उन्हें देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी । इस बीच सूचना पाकर उनके परिजन भी सीएचसी पहुंच गए । सीएचसी प्रशासन ने मेमो के द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी । इस सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है । जिसमें आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।