रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव 9 मई को हुई शिनाख्त परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव 9 मई को हुई शिनाख्त परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

6 मई को रेलवे ट्रैक पर मिला संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव 9 मई को हुई शिनाख्त परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बछरावां रायबरेली
बछरावां कस्बे के रेलवे ट्रैक पर विगत 6 मई को रात एक संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक का शव रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ जिसकी पहचान 9 मई को परिवारी जनों के द्वारा की गई, परिवारी जनों ने हत्या की आशंका जताई है।
घटनाक्रम के अनुसार दिनांक 4 मई को युवक मोहम्मद सलीम पुत्र रज्जब अली उम्र 22 वर्ष निवासी कमनी का तालाब कस्बा बछरावां जो अपने दोस्त सोनी बाबा पुत्र श्री पाल निवासी बगाही के साथ उसकी ससुराल कनेहरी थाना नगराम गया हुआ था। सोनी बाबा तो अपनी ससुराल से वापस आ गया परंतु सलीम जब वापस अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की परिजनों के द्वारा बछरावां थाने में सूचना दी गई, परंतु पुलिस द्वारा परिजनों को यह कहकर भेज दिया गया कि वह दावत खाने के लिए थाना नगराम कनेहरी गया हुआ था। इसलिए नगराम में गुमशुदगी दर्ज कराना होगी। इधर-उधर के चक्कर परिजन काटते रहे और सलीम की खोजबीन अपनी नातेदारी रिश्तेदारी में कर रहे थे।परंतु आज फिर 9 मई को बछरावां थाने परिजन एक बार फिर पहुंचे तो पुलिस द्वारा  6 तारीख को रात में मिले अज्ञात युवक के शव की फोटो दिखाई गई, तो परिजनों के फोटो देखते ही होश उड़ गए क्योंकि वह फोटो उसके गायब हुए पुत्र की थी।  फोटो देखते ही कोहराम मच गया।
 9 मई को रायबरेली मोर्चरी में रखे हुए शव का पोस्टमार्टम कर परिवारी जनों के सुपुर्द किया गया है। परंतु परिवारी जनों का आरोप है कि मेरे पुत्र की हत्या कर शव को फेंका गया है।
थाना अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया है कि परिवार वालों की तहरीर के आधार पर जांच कर आगे के विधिक कार्रवाई की जाएगी।