रायबरेली-गांजा माफिया पर पुलिस की मेहरबानी , ग्रामीण ने डीजीपी को दिया करोड़ों के कारोबार का ब्यौरा

रायबरेली-गांजा माफिया पर पुलिस की मेहरबानी , ग्रामीण ने डीजीपी को दिया करोड़ों के कारोबार का ब्यौरा

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी एक बड़े गांजा माफिया पर पुलिस को की मेहरबानी को लेकर गांव में काफी आक्रोश है । ग्रामीण लगातार अधिकारियों से शिकायत कर रहे है किंतु कार्रवाई नहीं हो रही है । ग्रामीण ने डीजीपी को पत्र लिखकर पूरे कारोबार का ब्यौरा दिया है ।
       कमालपुर गांव निवासी अमन सिंह का कहना है कि उनका गांव गांजा के बड़े कारोबार का हब बना हुआ है । गांव का एक व्यक्ति गांजा का अंतरराज्यीय तस्कर है । जिसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश , रायबरेली में कई मुकदमे दर्ज है , और करोड़ों रुपए का गांजा पकड़ा जा चुका है । इसके बावजूद उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है । अमन सिंह का आरोप है कि उसका गांव के आसपास बड़ा आतंक है । उसके यहां अक्सर पार्टी होती रहती है , जिसमें पुलिस कर्मी भी शामिल होते है । ग्रामीण ने डीजीपी को भेजे पत्र में गांजा कारोबार का एक एक ब्यौरा लिखा है । इसका कहना है कि वह गांव से गांजा के कारोबार के विरुद्ध लगातार शिकायत कर रहा है। इसके बावजूद कोई करवाई नहीं हो रही है । जिससे उसकी जान को भी खतरा बना हुआ है । पुलिस कार्रवाई के नाम पर उसके प्यादों को जेल भेज देती है , जबकि मुख्य सरगना पर पुलिस मेहरबान है। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में मांग की है कि उनकी शिकायतों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और गांजा के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बड़े सरगना के विरुद्ध कार्रवाई की जाए । उधर कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि गांजा तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है । किसी को भी बक्सा नहीं जाएगा ।