हांगकांग के साथ भारत आज खेलेगा Asia Cup का दूसरा मुकाबला, इन्हे मिल सकती है प्लेइंग XI में जगह !
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम हांगकांग के साथ एशिया कप का दूसरा मुकाबला खेलेगी। पिछले मुकाबले में भारत ने रविवार को क्रिकेट के चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। जिसमें भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई।
हालाँकि कुक बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन न होना चिंता का विषय भी रहा है। जैसे कि ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीच पर कुछ खास राण नहीं बना पाए। जिसमें से केएल राहुल पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम में आज बदलाव की उम्मीद हैं। हो सकता है कि दिनेश कार्तिक की जगह विकेट कीपर के रूप में ऋषभ पंत को ले लिया जाये। पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ दिनेश कार्तिक को जगह मिली थी।
ये हो सकती है अनुमानित प्लेइंग XI
India : रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
Hongkong : यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (c), बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैकेचनी, जीशान अली (w), हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला।