Raibareli - स्मार्ट फोन पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे

Raibareli - स्मार्ट फोन पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट ओम द्विवेदी(बाबा)
मो.8573856824


रायबरेली - डलमऊ तहसील क्षेत्र घोरवारा स्थित श्री गांधी महाविद्यालय में प्रदेश सरकार की योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए फोन पाकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। वहीं, वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से उक्त फोन के माध्यम से ज्ञान अर्जन करने का आह्वान किया स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र छात्राओं को निशुल्क वितरण किए गए स्मार्टफोन विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक कृष्ण नारायण मिश्र ने कहा कि छात्र  - छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने यह कदम उठाया है छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन



 प्रदान किए गए हैं छात्रों से आह्वान किया कि स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं। वही इस मौके पर सस्थापक कृष्ण नारायण मिश्र,विद्यालय में कार्यरत नीरज त्रिपाठी व विद्यालय के कार्यवाहक राम देव चौरसिया व पाठक सहित छात्र छात्राएं सहित कई लोग मौजूद रहे वही छात्र छात्राएं स्मार्ट फोन पाकर  छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने मिली