Raibareli-लहुरे पुर गांव में चौपाल लगाकर लोगों की फरियाद सुनी अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी।

Raibareli-लहुरे पुर गांव में चौपाल लगाकर लोगों की फरियाद सुनी अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय

सलोन- अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी  अपने दो दिवसीय  अमेठी दौरे में दूसरे दिन गुरुवार को विधानसभा सलोन क्षेत्र के 5 ग्राम पंचायतों में जनसंवाद विकास यात्रा कार्यक्रम में भाग लिया। अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे में दूसरे दिन गुरुवार को विधानसभा सलोन क्षेत्र के लहुरेपुर , बीरभानपुर , धरई , राजापुर चकबीबी समेत 5 ग्राम पंचायतों में भाजपा कार्यकर्ताओं के दरवाजे पर जाकर   जनसंवाद विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत एक चौपाल लगाकर लोगों की फरियाद सुनी तथा उनके शिकायतों के निस्तारण के लिए वहां मौजूद अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देश दिया। गुरुवार को सुबह लगभग 11:45 बजे विधानसभा सलोन क्षेत्र के लहुरे पुर गांव निवासी  मंडल अध्यक्ष  बीरू सिंह के  दरवाजे पर पहुंचकर जनसंवाद विकास यात्रा कार्यक्रम में भाग लिया वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने अपने सांसद का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित कई लोगों ने  पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, के साथ-साथ कई अन्य शिकायत के साथ साथ जमीनी विवाद की शिकायत आई कार्यक्रम में सबसे अधिक बिजली विभाग व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शिकायत रही। किसी ने यह बताया कि बिल जमा करने के बाद भी हजारों रुपए का पुराना बिल आ रहा है। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा विधायक अशोक कुमार कोरी ने भी विद्युत विभाग की शिकायत करते हुए बताया कि मीटर की रीडिंग लेने वाला कोई मौके पर नहीं जाता है घर बैठे अनाप-शनाप रीडिंग भेज दी जाती है। कार्यक्रम में मौजूद छोटे-छोटे कुछ स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म में देखकर अमेठी सांसद नाराज होकर  बोली कि किस स्कूल के बच्चे हैं जो स्कूल छोड़कर यूनिफॉर्म में सभा में आए हुए हैं । अमेठी सांसद को कान्ह शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज करहिया बाजार कि शिक्षिका गीता पांडे ने अपने हाथ की लिखी एक पुस्तक भेंट किया। काजीपुर गोसाई गांव निवासिनी किरन पत्नी स्व राजेंद्र कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरी पति की मौत हो चुकी है मेरा राशन कार्ड अभी तक बना  नहीं है जिसके कारण राशन नहीं मिलता है तथा मेरी एक छोटी बेटी है जो जन्म से ही बोल नहीं पाती है डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने के लिए बताया है इतना पैसा ना होने के कारण अभी तक ऑपरेशन नहीं करवा पाई हूं गरीब महिला की बात को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों को बुलाकर उसकी बेटी की इलाज करने के लिए कहा । इसी तरह उसी गांव की निर्मला पत्नी नोकई ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा काफी दिनों से नहीं मिला है। वही कान्हपुर गांव निवासी विनय कुमार पुत्र गया प्रसाद ने गांव में पशु आश्रय गृह बनवाए जाने की मांग की है। भाजपा कार्यकर्ता रामबाबू गुप्ता निवासी नूरुद्दीनपुर ने शिकायत करते हुए प्रार्थना पत्र दिया कि बीते 22 अप्रैल को मेरी बाग में किसी ने आग लगा दी थी जिसकी शिकायत लेकर बराबर दौड़ रहा हूं परंतु अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। कार्यक्रम के अंत में जाते समय रास्ते में नूरुद्दीनपुर गांव निवासी हरिपाल वर्मा के घर पहुंचकर उनका हालचाल लिया कुछ दिन पूर्व हरिपाल बर्मा का टोल प्लाजा नूरुद्दीनपुर के पास किसी वाहन से टक्कर हो जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। चौपाल कार्यक्रम में सभी की बातों को सुनते हुए अमेठी सांसद ने कहा कि गांव में बहुत जल्द कैंप लगाया जाएगा जिसमें सभी अधिकारी मौजूद होंगे कैंप में पेंशन, आवास, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसे अनेक कार्य किए जाएंगे। कैंप में तहसील से लेकर जिले तक के अधिकारी मौजूद रहेंगे। जो महिलाएं पढ़ी-लिखी नहीं है अपना प्रार्थना पत्र नहीं लिख सकती हैं उनके लिए भाजपा कार्यकर्ता व पुलिस के लोग प्रार्थना पत्र लिखने में मदद करेंगे। इस अवसर पर सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी,मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, वी डीओ शशि कुमार तिवारी, उप जिला अधिकारी विजय कुमार, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह,, समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।