रायबरेली-महिलाओं के हाथ हुनर से भरे हैं, इसका सदुपयोग जरूरी

रायबरेली-महिलाओं के हाथ हुनर से भरे हैं, इसका सदुपयोग जरूरी

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - नगर के गवर्मेंट पीजी कालेज में बुधवार को मिशन शक्ति फेज 5 के तहत हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया गया । जिसमें लड़कियों ने अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अर्चना ने कहा कि महिलाओं के हाथ में हुनर ही हुनर है , इसका सदुपयोग करके वो आत्मनिर्भर बनने के साथ समाज में अपनी पहचान बना सकती है ।
        उन्होंने कहा कि जो महिलाएं गृहणी है , वो हस्तशिल्प में बड़ी भागीदारी निभा सकती हैं । इस क्षेत्र में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अधिक रूचि दिखा रही हैं। यह हमारे लिए बहुत गौरव की बात है कि महिलाएं भी अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं। घर के साथ साथ रोजगार के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहती हैं। कहा कि हस्तशिल्प के क्षेत्र में सरकार आपको एक अच्छा अवसर दे रही है। इसका सदुपयोग करें। आप अपने उत्पाद लोगों की रूचि के अनुसार बनाएं। जो बाजार एवं समय के साथ बदलते रहती है। उन्होंने कहा कि आपके हाथ में हुनर है। उस हुनर की बदौलत आप आगे निकल सकते हैं। इसके लिए आपको किसी की आवश्यकता नहीं है। पुरुषों के पास रोजगार के अन्य विकल्प भी हैं लेकिन महिलाएं घर गृहस्थी के साथ हस्तशिल्प में आगे बढ़ सकती हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम की प्रभारी डॉ सुमन, सहायिका लिखा मिर्जा, डॉ अनुपम मिश्रा , डॉ बालेंद्र यादव दो दीक्षा शर्मा डॉक्टर संतोष कुमार , डॉ  जसवेंद्र कौर,डॉ नीता , डॉ गौतम, डॉ विकास, डॉ विमलेश एवं समस्त  कर्मचारीगण उपस्थित रहें।