Raibareli-क्षेत्रीय लोगों को गर्व है कि आदित्य सिंह बनने अफसर: ओपी सिंह

Raibareli-क्षेत्रीय लोगों को गर्व है कि आदित्य सिंह बनने अफसर: ओपी सिंह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा

क्षेत्र के युवाओं को तैयारी के लिए मैं सदैव करता रहूंगा प्रोत्साहित: आदित्य सिंह

सिविल सेवा परीक्षा फतेह करने वाले आदित्य का शहर में हुआ सम्मान

देवानन्दपुर में आयोजित किया गया आदित्य सिंह का सम्मान समारोह


रायबरेली-जिले क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले आदित्य प्रताप सिंह का सम्मान समारोह शहर के देवानन्दपुर में किया गया। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से आयोजित होने वाली भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में 341 रैंक लाने वाले आदित्य प्रताप सिंह का सम्मान मुख्य अतिथि हरचंदपुर के ब्लॉक प्रमुख पीयूष सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएसएम के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने की। 

प्रधानाध्यापक ओपी सिंह और अनीता सिंह की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे परिवार से दो साल के अंदर  ही बच्चों ने यूपीएससी फतेह की है। पहले बेटी अंजलि वर्मा ने हमारे परिवार का नाम रोशन किया और अब बेटे आदित्य प्रताप सिंह ने सिविल सेवा की परीक्षा को पास करके पूरे परिवार का मान क्षेत्र में बढ़ाया है। 

मुख्य अतिथि पीयूष सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि दो साल के अंदर ही दो बच्चों ने देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की है। बच्चों के साथ ही परिवार की भी त्याग और तपस्या का ही नतीजा है कि आज पूरे परिवार का नाम जिले में हो रहा है। 

सम्मान समारोह के दौरान चयनित आदित्य प्रताप सिंह और रणविजय सिंह गंगापारी ने कहा कि यहाँ तक पहुंचने की मेहनत को साझा करना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन निःसन्देह यहाँ तक पहुंचने के बाद मैं अपने क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित करता रहूंगा। मुझसे जिस भी गाइडलाइंस की जरूरत युवाओं की होंगी, मैं उसको देने का पूरा प्रयास करूंगा। इस दौरान आदित्य की मां गीता सिंह का भी सम्मान किया गया।  कार्यक्रम का संचालन संकुल नोडल बल्ला नीरज कुमार ने किया। 

इस मौके हरदासपुर के ग्राम प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, डीपी श्रीवास्तव, शफीकुर्रहमान, ब्रजेन्द्र कुमार, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, विनोद चौधरी, अपना दल के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र पटेल, शिवशरण सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी,  सुरेश सिंह, हरि प्रसाद यादव, घनश्याम सहित सैकड़ों लोगों ने आदित्य का सम्मान किया।