Raibareli-जब एक अगूंठे ने खोल दिया प्रॉपर्टी का पूरा राज, शुरू हुआ विवाद

Raibareli-जब एक अगूंठे ने खोल दिया प्रॉपर्टी का पूरा राज, शुरू हुआ विवाद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राम जी


सलोन-

कोतवाली क्षेत्र के मनसा का पुरवा मजरे किठावा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक लगभग 90 वर्षीय वृद्धा की हुई मौत पर उसके दूरदराज के रिश्तेदार उसकी प्रॉपर्टी के लिए खींचतान शुरू कर दी है दो रिश्तेदारों के बीच प्रॉपर्टी की हो रही खींचतान का मामला पुलिस चौखट पर पहुंचा है। इस घटना में


 यह भी जानकारी मिली है कि वृद्धा के मरने के बाद उसका अंगूठा एक सादे कागज पर लगवाया जा रहा था जिसका विवाद शुरू हो गया है। कोतवाली सलोन

 क्षेत्र के मनसा का पुरवा मजरे दुबहन निवासिनी गया वती उर्फ धुन्नी अपने मायके में रह रही थी परिवार में वृद्धा के सिवा और कोई नहीं था कुछ दिन पूर्व से वृद्ध महिला अचानक बीमार हो गई उसके दूरदराज के रिश्तेदार उसे इलाज के लिए मनसा का पुरवा मजरे किठावा गाव लेकर चले गए। बीते शनिवार की रात वृद्धा की अचानक मौत हो गई मौत होने के बाद मनसा का पुरवा मजरे किठावा निवासी उसके दूरदराज के रिश्तेदार सादे कागज पर अंगूठा लगवा रहे थे जिसका विरोध वृद्धा के ससुराल पक्ष रामीपुर निवासी उसके दूरदराज के परिजन व रिश्तेदारों ने किया तथा कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि जमीन के लालच में वृद्धा की हत्या की गई है। कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे इस मामले को लेकर

 मायके पक्ष के दूरदराज के कुछ रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए पुलिस कोतवाली ले आई है फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है ।तथा मायके व ससुराल पक्ष के दोनों तरफ के दूरदराज के रिश्तेदार वृद्धा की प्रॉपर्टी हथियाने के लिए अपनी जोर आजमाइश शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में संजय त्यागी से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है घटना की जांच की जा रही है जांच होने के बाद कार्यवाही की जाएगी।