Raibareli-जगह-जगह पूजे गए हनुमान तथा हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

Raibareli-जगह-जगह पूजे गए हनुमान तथा हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय

सलोन- जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को कस्बा समेत दर्जनों ग्रामीण अंचलों में भक्तों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। कहीं शरबत तो कहीं पूड़ी सब्जी तो कहीं बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्लॉक के सामने व्यवसाई किट्टी साहू द्वारा जेस्ट माह के तीसरे मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया सुबह से ही प्रसाद के लिए बनाए गए काउंटर पर आने जाने वाले राहगीरों  व प्रसाद लेने वाले भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से शाम तक पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया। इसी तरह कस्बा के बाबा माधव दास मंदिर पर अमेठी सांसद स्मृति ईरानी द्वारा भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया यहां भी सुबह से शाम तक प्रसाद वितरण होता रहा। वही कस्बा समेत करहिया बाजार ,किठावा मोड़, गणेश गंज बाजार, गणेशगंज बाईपास ,अवना मोड़ ,अस्पताल परिसर ,समेत दर्जनों स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। सभी स्थानों पर हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ तथा सुबह से शाम तक हनुमान जी के भजन व हनुमान चालीसा लाउडस्पीकर पर बज रहे थे।