रायबरेली; अज्ञात कारणों के चलते लगी ग्रह गृहस्थी जलकर हुई खाक

रायबरेली; अज्ञात कारणों के चलते लगी ग्रह गृहस्थी जलकर हुई खाक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुशील तिवारी


रायबरेली-डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे कनपुरिया मजरे डेला गाँव में अज्ञात कारणों से लगी  आग में दो घरों की गृहस्थी का सामान व अनाज जल कर राख हो गया सुचना पर पहुँची पुलिस व  अग्नि समन दल ने कड़ी मेहनत के बाद  आग को  बुझा सके l पुरे कनपुरिया मजरे डेला गाँव में कमलजीत पुत्र दुःखीलाल के घर में आग लग गयी जब तक लोग समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पड़ोसी  जगराना  के घर में भी आग पकड़ लिया ग्रामीणों ने सुचना पुलिस व फायर विभाग को दिया मौके पर पहुंची दमकल के जवानो ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर बुझाया लेकिन तब तक दोनों घरों की गृहस्थी का सामान व अनाज व एक बकरी का बच्चा जलकर राख हो गया सुचना पे पहुँचे राजस्व लेखपाल संदीप यादव ने आग से हुए नुकसान का आंकलन किया गया हैं  उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज कर  शासन से जो भी मदद होगी कराया जायेगा l