Raibareli-विद्युत विभाग की लापरवाही से गांवों में खतरे में है लोगों का जीवन*

Raibareli-विद्युत विभाग की लापरवाही से गांवों में खतरे में है लोगों का जीवन*
Raibareli-विद्युत विभाग की लापरवाही से गांवों में खतरे में है लोगों का जीवन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*कहीं ढीले विद्युत तारों से लोग दहशतजदा हैं तो कहीं दर्जनों स्थानों में खुले में रखे ट्रांसफार्मर मौत को दे रहे दावत*

*सड़कों व घरों के किनारे रख दिए गए हैं बिना सुरक्षा जाली लगाए ट्रांसफार्मर*

सरेनी-रायबरेली-विद्युत विभाग की लापरवाही से गांव में लोगों का जीवन खतरे में है!कहीं ढीले विद्युत तारों से लोग दहशतजदा हैं तो कहीं दर्जनों स्थानों में खुले में रखे ट्रांसफार्मर मौत को दावत दे रहे हैं!दूलापुर के प्रधान धर्मराज ने बताया है कि उनके गांव में तार इतने ढीले हैं कि आने जाने वाले लोग इसके नीचे से झुक कर निकलते हैं!इसी तरह पावर हाउस की नाक के नीचे सरेनी व लखनापुर ग्राम पंचायतों में ट्रांसफार्मर बिना सुरक्षा जाली लगाए सड़कों व घरों के किनारे रख दिए गए हैं!एक ट्रांसफार्मर तो कोतवाली व जूनियर हाई स्कूल के सामने सड़क के किनारे नीचे जमीन पर खुला रखा हुआ है,जबकि 50 मीटर की दूरी पर एक इंटर कालेज भी है!इसी तरह सरेनी की मरकजी मस्जिद व लखनापुर में शिव मंदिर के पास रखे ट्रांसफार्मर भी हादसे को दावत दे रहे हैं!सरेनी के युवा समाजसेवी सर्वेश कुमार ने ऊर्जा विभाग व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर इन ट्रांसफार्मरों में सुरक्षा कवच लगाए जाने की तथा सरेनी में मस्जिद के पास बस्ती में रखे ट्रांसफार्मर का स्थान परिवर्तित कर अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर रखवाने की मांग की है!