CBI ने मनीष सिसोदिया खिलाफ जारी किया लुकआउट सर्कुलर, अब नहीं जा सकेंगे देश के बाहर
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रविवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित सभी आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया। इससे पहले सीबीआई ने उनके घर पर छापेमारी की थी। जिसमे उन्हें अभी तक कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है।
अपने खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिसोदिया ने ट्वीट किया, “आपके सभी छापे फैल गए, कुछ नहीं मिला, एक रुपया भी ‘हेराफेरी’ नहीं मिला। अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया उपलब्ध नहीं है। ये क्या ड्रामा है मोदी जी?”
बता दें कि शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने छापेमारी की थी जिसके बाद उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने सीबीआई का स्वागत करते हुए ट्वीट में लिखा था की, मई पूरी तरह से उसका सहयोग करूँगा। हालाँकि इस जाँच में कुछ भी पाया नहीं गया था। जिसके बाद कल मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था की सीबीआई के लोग बहुत अच्छे है उन्होंने बहुत अच्छे से जांच की है। मेरी फॅमिली व मैंने भी अच्छे से सहयोग दिया और जाँच करने से न हमे और न उन्हें जाँच करने में कोई प्रॉब्लम हुई होगी।
मनीष सिसोदिया अपने शिक्षा मॉडल की तारीफ हमेशा करते रहते है उनका कहना है की केंद्र सरकार को हमारे काम से नहीं हमसे दिक्कत हो रही है जहा एक तरफ दुनिया में मेरे काम को लेकर अखवारों में निकल रहा है वही एक तरफ केंद्र सरकार हमे जेल में डालने की कोशिश कर रही है।