एसटीएफ की हिरासत में यूपी का जेई, अंतरराज्जीय नकल माफिया गड़जोड़ में हुए कई खुलासे

एसटीएफ की हिरासत में यूपी का जेई, अंतरराज्जीय नकल माफिया गड़जोड़ में हुए कई खुलासे

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

उत्तराखंड: एसटीएफ उत्तराखंड को यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले ललित नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। ललित हाकम सिंह का करीबी है। एसटीएफ की टीम अब तक 19 लोगों को हिरासत में ले चुकी है।

कुछ दिन पहले ललित पेपर लीक मामले में चर्चाओं में आया था जिसको  एसटीएफ ने बृहस्पतिवार को  गिरफ्तार कर लिया है। ललित उत्तर प्रदेश में हाकम सिंह के एक एजेंट के तौर पर काम करता है। पिछले 8 वर्षों से ललित और हाकम सिंह के बीच संम्पर्क बना हुआ है।

धामपुर बिजनौर का रहने वाला ललित सहारनपुर के जल संस्थान में जेई के पद पर तैनात है। ललित की पत्नी देहरादून के एक निगम में एई के पद पर तैनात है। मिली जानकारी के मुताबिक ललित ने यूकेएसएससी पेपर में  पास कराने के लिए कुछ अभ्यर्थियों को देहरादून में हाकम के पास भेजा था।

एसटीएफ की पूछताछ मे ललित ने अंतरराज्जीय नकल माफिया गड़जोड़ के बारे मे कई खुलासे किये हैं। सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ जल्द ही अंतरराज्जीय नकल माफिया गड़जोड़ का खुलासा करने वाली है।