रायबरेली- नंद गोपाल नंदी ने इटौरा बुजुर्ग स्थित गंगा एक्सप्रेसवे के कार्यालय पहुंचकर निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट की ली जानकारी

रायबरेली- नंद गोपाल नंदी ने इटौरा बुजुर्ग स्थित गंगा एक्सप्रेसवे के कार्यालय पहुंचकर निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट की ली जानकारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने इटौरा बुजुर्ग स्थित गंगा एक्सप्रेसवे के कैंप कार्यालय पहुंचकर निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट जानी। इस बीच यूपीडा के जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
       सोमवार को नंद गोपाल इटौरा बुजुर्ग गंगा एक्सप्रेस वे के कैंप कार्यालय पहुंचकर यूपीडा के औद्योगिक आयुक्त मनोज कुमार सिंह से कार्य प्रगति रिपोर्ट जानी। जिसके बाद गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहां की यह मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना है। इसे वर्ष 2025 से पूर्व पढ़ने वाले महाकुंभ से पूर्व हर हाल में तैयार कर लेना है। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य प्रगति में यदि किसी तरह की अड़चन आती है तो एसडीएम वह तहसीलदार से तत्काल मदद लें। इसके बाद उनका काफिला गंतव्य की ओर रवाना हो गया। इस मौके पर एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता, कोतवाल बालेंदु गौतम, प्रवीण कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।