Raibareli-हत्यारोपी चार अभियुक्तों में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

Raibareli-हत्यारोपी चार अभियुक्तों में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल*
Raibareli-हत्यारोपी चार अभियुक्तों में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*बीते शनिवार की रात को नशे में धुत होकर भाइयों ने ही भाई को उतारा था मौत के घाट*

*मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में दर्ज किया मुकदमा*



सरेनी(रायबरेली)!भक्ताखेड़ा गांव के सगे भाई के 4 हत्यारोपियों में 2 को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है! थाना क्षेत्र के भक्ताखेड़ा मजरे कुटिया एहतमाली गांव के रहने वाले देशराज पुत्र शोभा व उसकी पत्नी अनसुइया बीते शनिवार की रात को अपनी झोपड़ी में बैठे थे तभी शराब के नशे में धुत होकर हरिश्चंद्र,हरिराम पुत्रगण शोभा व गांव का ही कल्लू उर्फ रामसरन पुत्र नंदलाल निषाद दरवाजे पर आकर उसे गालियां देने लगे!मना करने पर लाठी-डंडों


 से पीटकर देशराज को मौत के घाट उतार दिया!रानी पत्नी कल्लू ने अनसुइया के हाथ में डंडा मारकर जख्मी कर दिया इसके बाद फरार हो गए!मृतक की पत्नी अनसुइया की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है!कोतवाल हरिकेश सिंह ने बताया कि आज वाहन चेकिंग व संदिग्ध की चेकिंग के दौरान निसगर तिराहे पर हरिश्चंद्र पुत्र शोभा व कल्लू उर्फ रामसरन पुत्र नंदलाल पुलिस के हत्थे चढ़ गए! पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है!