रायबरेली- सड़क दुघर्टना में घायल दो युवकों की इलाज के दौरान हुई मौत,,,,

रायबरेली- सड़क दुघर्टना में घायल दो युवकों की इलाज के दौरान हुई मौत,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
पहली घटना सोमवार की रात लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर मनीपुर भटेहरी मोड़ के पास की है, जहां रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार योगेश यादव 35 वर्ष व शिवानी 20 वर्ष निवासी गोपापुर व अनिल कुमार 35 वर्ष निवासी इब्राहिमपुर कोतवाली सलोन घायल हो गये थे, सभी घायलों को राहगीरों की मदद से सीएचसी लाया गया था, जहां से योगेश व अनिल कुमार को जिला अस्पताल रेफर किया गया था, योगेश की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया था, जहां परिजनों द्वारा उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मंगलवार की रात योगेश की इलाज के दौरान मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
दूसरी घटना सूची खरौली मार्ग पर जुगराजपुर गांव के पास की है,जहां गोकना गांव निवासी राजेश उर्फ पुतानी 35 वर्ष मंगलवार की रात जमुनापुर चौराहे से घर लौट रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे इंडिया मार्का हैंडपंप से टकरा गई, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत हुए युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।