रायबरेली-गोकना गंगा घाट पर डलमऊ से पधारे स्वामी दिव्यानंद पेय जल वाटर कूलर का किया शुभारंभ,

रायबरेली-गोकना गंगा घाट पर डलमऊ से पधारे स्वामी दिव्यानंद पेय जल वाटर कूलर का किया शुभारंभ,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार -रायबरेली-तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गोकना गंगा घाट पर डलमऊ से पधारे स्वामी दिव्यानंद जी अपने गुरु स्वामीदेवन्र्दा  जी के सानिध्य में आकर   गंगा घाट पर मां गंगा की पूजन आरती किए इसके बाद गुरु प्रसाद द्विवेदी घर के सामने गंगा तट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की  वाटर कूलर लगाकर उत्तम व्यवस्था किया गया। जिसका उद्घाटन  स्वामी  देवानन्द् गिरि बड़ा मठ डलमऊ द्वारा किया गया।वाटर कुलर को डॉ राजेश शुक्ला रायबरेली द्वारा सप्रेम भेंट किया गया। इस मौके पर उपस्थित स्वामी जी ने डॉ राजेश शुक्ला को वाटर कूलर लगवाने के लिए शुभ आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि जल का दान महादान होता है शुक्ला जी के द्वारा गंगा घाट पर  पुनीत कार्य किया गया। गंगा मां आप सब का कल्याण करें। इस मौके पर नगरपालिका रायबरेली के चेयरमैन सत्रोहन सोनकर पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस बीके शुक्ला बड़ा मठ डलमऊ से स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ,गुरु प्रसाद द्विवेदी, सत्यम द्विवेदी, बनवारी लाल द्विवेदी, जीतेन्द्र प्रसाद द्विवेदी सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। मां गंगा के तट पर पूजा आरती का विधि विधान से बड़ा मठ डलमऊ के पधारे वेद पाठी विद्यार्थियों ने किया ।