Raibareli-*ट्रांसफार्मर में चिपक कर हुई भैंस की मौत*

Raibareli-*ट्रांसफार्मर में चिपक कर हुई भैंस की मौत*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*खेत में चर रही थी भैंस*

*थाना सरेनी व पशु चिकित्सालय सरेनी को दी गई मामले की जानकारी*


सरेनी-रायबरेली-जमीन में रखे ट्रांसफार्मर से चिपक कर एक भैंस की जान चली गयी!यह हादसा सरेनी थाना क्षेत्र के टिकुवापुर गहरौली गांव का है,जहाँ खेत में ट्रांसफार्मर नीचे रख हुआ था!गांव के प्रहलादी पासवान की भैंस खेत में चर रही थी।अचानक उसकी एक सींग ट्रांसफार्मर में फँस गयी!इस बाबत भैंस की मौके पर ही उसी ट्रांसफार्मर से चिपककर मौत हो गयी!हादसे की सूचना थाना सरेनी व पशु चिकित्सालय सरेनी को दे दी गयी है!भैंस की कीमत लगभग 50 हजार रुपये बतायी गयी है!ग्राम प्रधान कल्लू सिंह का कहना है कि क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर ट्रांसफार्मर जमीन पर रखे हुए हैं!विद्युत विभाग को इस हादसे से सबक लेना चाहिए!