रायबरेली-ऊंचाहार के कैथवल और शहजादपुर में बनेगा अंत्येष्टि स्थल,,,,

रायबरेली-ऊंचाहार के कैथवल और शहजादपुर में बनेगा अंत्येष्टि स्थल,,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी 


- राजस्व विभाग ने भेजी रिपोर्ट

ऊंचाहार-रायबरेली -क्षेत्र के दो गांवों पट्टी रहस कैथवल और शहजादपुर गांव में अंत्येष्टि स्थल बनेगा । इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी के पत्र के जवाब में राजस्व विभाग ने अनापत्ति रिपोर्ट भेजी है ।
          ऊंचाहार क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे स्थित दो गांवों में शवों के अंतिम संस्कार हेतु अंत्येष्टि स्थल निर्माण की प्रक्रिया काफी पहले शुरू हुई थी । बरसात के दिनों में जब गंगा का जलस्तर बढ़ता था तो यहां अंतिम संस्कार में बड़ी दिक्कत आती थी । इस समस्या के निजात के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने भी पत्र लिखा था । जिसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने ऊंचाहार एसडीएम को पत्र लिखकर चिन्हित भूमि के बारे में अनापत्ति रिपोर्ट मांगी थी । जिस पर राजस्व विभाग ने दोनों गांवों में चयनित भूमि के बारे में अनापत्ति रिपोर्ट भेजी है। जिसके बाद अब अंत्येष्टि स्थल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है और जल्द ही इसका निर्माण शुरू होने के संभावना है । तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी अनापत्ति रिपोर्ट भेजी गई है ।