रायबरेली-दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हाईवे किनारे विचरण कर रहे पशु,,,,,?

रायबरेली-दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हाईवे किनारे विचरण कर रहे पशु,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली -लखनऊ प्रयागराज मार्ग बेसहारा पशुओं का आश्रय स्थल बन गई है। दिन हो या रात सड़कों पर विचरण कर रहे इनके झुंड राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ हैं। प्रशासनिक अधिकारी इनकी सुध नहीं ले रहे हैं। जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।
      बेसहारा पशुओं को संरक्षित करने के लिए सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर गौशाला व गोआश्रय स्थल बनवाए हैं। ताकि सड़कों व खेतों में घूम रहे बेसहारा पशुओं को संरक्षित करने के साथ ही इनके कारण हो रहे सड़क हादसों को रोका जा सके। बावजूद इसके जगतपुर कस्बा से लेकर अरखा बाजार तक राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रमुख चौराहों व तिराहों के आसपास  इनके झुंड विचरण करते रहते हैं। शाम ढलते ही बाबा का पुरवा, चंड़ई चौराहा, बाबूगंज, तिवारी पुर, सवैया तिराहा से लेकर अरखा बाजार तक ये सड़क किनारे डेरा जमा कर बैठ जाते हैं। बीच-बीच में इनकी धमाचौकड़ी से राहगीर भी परेशान हो जाते हैं। कभी-कभी यह राहगीरों पर भी हमलावर हो जाते हैं। बेसहारा पशुओं की लड़ाई में राहगीर चोटिल भी हो रहे हैं। अचानक इनका झुंड हाईवे पर आ जाने की वजह से तेज रफ्तार राहगीर इनसे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो अपनी जान भी गंवा देते हैं। इन बेसहारा पशुओं को गौशाला तक पहुंचाने की जहमत कोई नहीं उठा रहा है। इस बाबत एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि खंड विकास अधिकारी व पशुपालन विभाग को निर्देशित कर खुले में विचरण कर रहे पशुओं को गौशाला पहुंचाया जाएगा।