Raibareli-एनएफआईआर का तीसवां राष्ट्रीय अधिवेशन सिकंदराबाद में हुआ संपन्न*

Raibareli-एनएफआईआर का तीसवां राष्ट्रीय अधिवेशन सिकंदराबाद में हुआ संपन्न*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री


*रायबरेली मॉर्ड़न कोच फैक्ट्री से आरसीएफ मेन्स कांग्रेस के 35 प्रतिनिधियों ने लिया भाग*


रायबरेली-सिकंदराबाद में 5 से 7 सितम्बर तक एनएफआईआर का 30वां अधिवेशन आयोजित किया गया,जिसमें रायबरेली आरसीएफ मेन्स कांग्रेस के महासचिव नैब सिंह के नेतृत्व मे 35 कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया!इस अवसर पर उन्होंने आरेड़िका के निगमीकरण समाप्त करने का मुद्दा

 अधिवेशन में जोरदार तरीके से उठाया!उन्होंने कहा कि आरेड़िका में जिस तरह से आंदोलन चला,वह पूरे देश ने देखा!आरसीएफ मैन्स कांग्रेस ने अन्य संगठनों को साथ लेकर एनएफआईआर की छत्रछाया में फिलहाल आरेड़िका को निगमीकरण होने से बचाने में कामयाबी हासिल की!उन्होंने कहा कि इसी प्रकार पूरे देश में एक साथ संघर्ष करके एनपीएस को भी ख़त्म करवाया जा सकता है!जिस तरह से आरेड़िका में कोच उत्पादन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है यहां पर खाली पोस्टों को भी जल्द से जल्द भरा जाय और जो भी पोस्टे सरेंड़र हो रही हैं,उस पर रोक लगाया जाय तथा आउटसोर्सिंग पर भी लगाम लगाई जाए!जिस तरह से

 अन्य उत्पादन इकाईयों में इंसेंटिव स्कीम लागू है,उसी तर्ज पर आरेड़िका मे भी इंसेंटिव स्कीम लागू करवाई जाए!उन्होंने ये भी कहा कि पेंशन बुढ़ापे का सहारा होता है,इसलिए न्यू पेंशन स्कीम को हर हाल में ख़त्म करवाकर फिर से ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करवाया जाए!वहीं अधिवेशन के खुले सत्र मे यंग वर्कर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया,जिसमें यूनियन के यंग वर्कर साथी रोहित रंजन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज के दौर में उच्च शिक्षा प्राप्त (जैसे कि एमटेक,बीटेक एवं डिप्लोमा होल्डर) युवा रोजगार के आभाव में रेलवे के छोटे छोटे पदों पर ज्वाइन कर रहे है तो उन्हें प्रमोशन के अधिक अवसर मिलने चाहिए और जो बहाली रुकी होती है उसे तुरंत भरा जाय!आज-कल सोशल मीडिया का दौर है,इस मीडिया क्रांति के दौर में युवाओं को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा अपनी मांगे बेरोजगारी शिक्षा आदि को प्रभावी तरीके से उठाकर तरक्की के रास्ते खोजने चाहिए!आजकल ट्रेड यूनियन में धीरे-धीरे युवाओं की भागीदारी कम होती जा रही है,इसलिए फेडरेशन को युवाओं को मोटिवेट करने के लिए एवं यूनियनों का महत्व समझाने के लिए और अधिक प्रोग्राम आयोजित करने चाहिए!महिला विंग की तरफ से डॉक्टर भूमिका सिंह एवं साबिना बानो ने एनएफआईआर के 30वें अधिवेशन मे भाग लिया एवं महासचिव एनएफआईआर


को ज्ञापन सौंपा!इस अवसर पर रायबरेली आरसीएफ मेन्स कांग्रेस के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार,मनोज साहू,मोहमद एसान,राजकुमार प्रजापति,महेंद्र कुमार,मनोज यादव,प्रभात कुमार,सोमबीर मलिक,सुनील कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया!