नेपाल बॉर्डर पार करने की फिराक में हैं हत्यारोपी, पुलिस अलर्ट- आशंका पर की घेराबंदी

नेपाल बॉर्डर पार करने की फिराक में हैं हत्यारोपी, पुलिस अलर्ट- आशंका पर की घेराबंदी

-:विज्ञापन:-

छात्र नेता विशाल सिंह के हत्यारोपियों राहुल अली और सैफ की लोकेशन महराजगंज जिले में मिलने के बाद सोनौली के साथ ही सिद्धार्थनगर जिले के नेपाल से सटे थानों की पुलिस को चौकन्रा कर दिया गया है।

जिले की एक टीम भी महराजगंज में डेरा डाले हुए है। पुलिस का मानना है कि आरोपी नेपाल बॉर्डर तक नहीं पहुंचे हैं। उनके महराजगंज में ही छिपे होने की आशंका है।

मालूम हो कि डीवीएनजीजी कॉलेज के छात्र नेता देवरिया निवासी विशाल सिंह की 16 नवंबर को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का एक आरोपी शाहपुर के घोषीपुरवा का रहनेवाला रजा मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुका है। तीन अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है।

उनकी गिरफ्तारी के लिए सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई गई है। टीम इस घटना से संबंधित प्रत्येक बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित कर रही है।

जायसवाल की लोकेशन बिहार में , रिश्तेदारों से भी पूछताछ

पुलिस सूत्रों की माने तो हत्याकांड के दो आरोपी कौड़ीराम निवासी राहुल अली और शाहपुर घोषीपुरवा के सैफ को पकड़ने के लिए 20 से अधिक रिश्तेदारों और दोस्तों के घर छापा मारा गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई।

उनसे कई अहम जानकारियां मिली हैं। हालांकि जांच पड़ताल में दोनों आरोपियों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। तीसरे आरोपी देवरिया निवासी विनोद जायसवाल की लोकेशन बिहार में मिली है। उसकी भी गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं।

फरार हत्यारोपियों की तलाश में टीमें लगी हैं। कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा: अनुराग सिंह, सीओ चौरीचौरा