40 बार बेंगलुरु से गया जौनपुर, कोर्ट से उठ गया था विश्वास.' AI इंजीनियर के पिता ने बताई बेटे के दर्द की कहानी
बेगलुरु की प्राइवेट कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर अतुल सुभाष के सुसाइड से उनके परिजन सदमे में हैं. घातक कदम उठाने से पहले अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था. उन्होंने एक वीडियो भी बनाई थी. अतुल ने सुसाइड करने की वजह अपनी पत्नी के लगाए झूठे मुकदमों को बताया. साथ ही उन्होंने अपने ससुरालियों और कोर्ट के एक जज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, उत्पीड़न, जबरन वसूली और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. अतुल की मौत के बाद उनके पिता पवन कुमार ने दर्द बयां किया है.
अतुल ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में न्यायिक व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उनके पिता ने भी इस बारे में गंभीर आरोप लगाए हैं. अतुल सुभाष उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले थे. वह बेंगलुरु में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में DGM के पद पर काम कर रहे थे. उनकी शादी जौनपुर की रहने वाली निखिता सिंघानिया से हुई थी. पत्नी ने अतुल पर देहज उत्पीड़न समेत कई मुकदमे दर्ज कराए थे. कोर्ट से मिलने वाली तारीखों से अतुल काफी परेशान थे. इसका जिक्र उन्होंने सुसाइड नोट और वीडियो में किया है. उन्होंने सोमवार को बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी.
'तारीख करने 40 बार बेंगलुरु से जौनपुर गया'
मृतक अतुल के पिता पवन कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बेटा पत्नी के लगाए झूठे मुकदमों से जुंझ रहा था. वह 40 बार बेंगलुरु से जौनपुर गया, वह खुद भी कोर्ट के चक्कर लगाते रहे. अतुल की पत्नी एक के बाद एक मुकदमें लगाती रही. उन्होंने बताया कि उनके बेटे का कोर्ट से विश्वास उठ गया था. वह कहता था कि कोर्ट में जो लोग हैं वह कानून और सुप्रीम कोर्ट के नियमों के हिसाब से काम नहीं करते हैं. वह बेंगलुरु से 40 बार जौनपुर तारीख करने गया. वह निराश जरुर रहा होगा, लेकिन उसने हमें कभी महसूस नहीं होने दिया. उन्होंने बताया कि अतुल ने जो सुसाइड नोट में आरोप लगाए हैं वह 100 फीसदी सच हैं.
मुझे खुद को खत्म करना बेहतर होगा- अतुल
अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी बनाया था. वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह कहते दिख रहे हैं कि मेरा मनाना है कि मुझे खुद को ही खत्म करना बेहतर होगा, जो मैं पैसे कमा रहा हूं, उसी से मैं अपने दुश्मन को बलवान बना रहा हूं. वहीं पैसे मुझे ही बर्बाद कर रहे हैं. और यह साइकिल बढ़ता ही रहेगा. मेरे ही टैक्स के पैसे से ये कोर्ट मेरी फैमिली और बाकी लोगों को भी हरेस करेगा जो अच्छे लोग है. जो सप्लाई है वैल्यू का उसी को ही खत्म कर देना चाहिए.
9 केस थे दर्ज, 3 करोड़ थी डिमांड
अतुल ने बताया था कि उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ 9 मामले दर्ज कराए हैं. इनमें छह केस निचली अदालत और तीन हाई कोर्ट में हैं. उन्होंने कहा कि 2022 में उनके, उनके माता-पिता और उनके भाई के खिलाफ दर्ज मामलों में से एक में हत्या, दहेज उत्पीड़न और अप्राकृतिक यौन संबंध के आरोप शामिल थे, लेकिन बाद में उनकी पत्नी ने केस वापस ले लिया. एक अन्य मामले में उनकी पत्नी ने अपने पिता की हत्या के लिए उस पर झूठा आरोप लगाने की बात स्वीकार की है, क्योंकि उसकी पत्नी ने उससे बड़ी रकम की मांग की थी. अतुल के भाई ने विकास कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी और ससुरालीजन उनके भाई को झूठे मामलों में फंसाया था और 3 करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसके बाद उनका भाई डिप्रेशन में रहता था.ऐसे बिगड़ा मामला
इंजीनियर अतुल के परिजनों ने बताया कि उनकी 2 साल चली थी.रिश्तों में दरार की शुरुआत अतुल द्वारा अपनी सास को 15 लाख रुपए देने से शुरू हुई. उसकी सास निशा ने बिजनेस में लगाने के लिए अतुल से 15 लाख रुपए मांगे, लेकिन उसने लगभग एक करोड़ रुपए के मकान खरीद लिए. इस पर अतुल ने अपनी नाराजगी जाहिर की और अपने पैसे मांगे. इसके बाद उसकी सास ने 1.5 लाख रुपए दे दिए और बाकी पैसे मांगने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर सोशल मीडिया पर यह मामला काफी सुर्खियों में बना हुआ है.