रायबरेली में काम्प्लेक्स व मॉल संचालकों की मनमानी

रायबरेली में काम्प्लेक्स व मॉल संचालकों की मनमानी
रायबरेली में काम्प्लेक्स व मॉल संचालकों की मनमानी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

 आपकी जान जोखिम में तो नहीं

रायबरेली-अगर आप रायबरेली में  बड़ी बडी बिल्डिंगो काम्पलेक्सो व मॉल में जाते हैं तो आप सावधन रहिए कही आपकी जान जोखिम में तो नहीं है क्योंकि इन सभी ने अभी तक अग्नि समन विभाग से एनओसी नहीं ले रखी है यही नही अधिकांश जगह पर फायर के उपकरण भी नहीं लगे है जिससे अगर इन बिल्डिंगों काम्पलेक्सो व मॉल में आग लग जाये तो आप की जान जोखिम में पड़ सकती है दरअसल लगातार अग्नि शमन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उसके बाद भी बड़ी बड़ी बिल्डिंगों काम्पलेक्सो व मॉल के संचालकों द्वारा


 फायर विभाग की एनओसी नही ली जा रही है इस संबंध में मुख्य अग्नि शमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि डीएम के निर्देश ओर लगाक्टर अभियान चलाया जा रहा है होटल। व हॉस्पिटल संचालकों द्वारा तो अब बीते 6 माह में फायर की एनओसी ली जा रही है लेकिन बड़ी बड़ी बिल्डगो व काम्पलेक्सो के सठबसाथ माल संचालकों द्वारा फायर की एनओसी नही ली जा रही है। फिर भी इन सभी लोगो को जागरूक कर एनओसी लिए जाने की अपील की जा रही है।