Raibareli-सड़कों पर यमराज बनकर फर्राटा भर रही अवैध लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रालियां*

Raibareli-सड़कों पर यमराज बनकर फर्राटा भर रही अवैध लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रालियां*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*वन विभाग द्वारा वनमाफियाओं से सांठगांठ कर धड़ल्ले से हो रहा पेड़ों का कटान*

*पेड़ों के कटान से लगातार बढ़ रहा है ग्लोबल वार्मिंग का खतरा*



सरेनी-रायबरेली-सरेनी क्षेत्र में हरे पेडों का कटान धड़ल्ले से जारी है!एक ओर सरकार द्वारा पेड़ बचाओ अभियान चलाकर खानापूर्ति की जा रही है!वहीं दूसरी ओर सांठगांठ कर हरे पेड़ धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं!वहीं जिम्मेदार कटान रोकने में नाकाम नजर आ रहे हैं!सरेनी क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटान ठेकेदारों द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है!पेड़ों के कटान से ग्लोबल वार्मिंग का खतरा लगातार बढ़ रहा है!पेड़ों के कटान के रोकथाम के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में वन विभाग के अफसर तैनात किए गए हैं,जिससे हरे पेड़ों को सुरक्षित रखा जा सके!लेकिन जिन जिम्मेदारों के कंधों पर हरे पेड़ों को बचाने की जिम्मेदारी है,वही जिम्मेदार भक्षक की भूमिका में नजर आ रहे हैं और लगातार क्षेत्र में वनमाफियाओं से मिलकर उन्हें मूक सहमति प्रदान कर हरे वृक्षों को काटने का लाइसेंस दे रहे हैं! जहां एक तरफ पेड़ों की सुरक्षा के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ धरातल पर नतीजा शून्य नजर आ रहा है! लकड़ी कटान करने वाले ठेकेदारों के बुलंद हौंसलों के चलते धड़ल्ले से आए दिन हरे पेड़ों की कटान जारी है!वन विभाग के आला अफसर मूकदर्शक बने दिखाई दे रहे हैं,जिसकी वजह से पेड़ों के कटान पर रोक नहीं लग पा रही है!क्षेत्रीय लोग शिकायत करते हैं कि वन विभाग के कर्मियों द्वारा लकड़ी काटने वाले ठेकेदारों पर थोड़ा बहुत जुर्माना लगाकर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है!

*अवैध लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली का सड़क पर फर्राटा भरते वीडियो सोशलमीडिया में हो रहा वायरल*

सरेनी क्षेत्र के विभिन्न चौराहों से प्रायः दिन भर अवैध लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रालियां फर्राटा भरती हुई नजर आती हैं और इस बाबत जिम्मेदार धृतराष्ट्र की भूमिका में नजर आते हैं!कारण,मोटी रकम लेने के बाद उन्हें कुछ नहीं दिखता!बीते डेढ़ माह पूर्व अवैध लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक सवार दो सगी बहनों की हुई मौत ने समाचार पत्रों में खूब सुर्खियां बटोरी थी,बावजूद जिम्मेदार उदासीन व लापरवाह दिख रहे हैं! सोशलमीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है,जो कि सरेनी स्थित बेनीमाधवगंज चौराहे का है और दो दिन पहले का बताया जा रहा है!वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह बेनीमाधवगंज चौराहे से प्रतिबंधित हरे पेड़ की लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली फर्राटा भर रही है,और जब उसे किसी ने रोका और पूछा कि यह माल किसका है तो ट्रैक्टर चालक ने किसी रामू ठेकेदार का बताया और उसके बाद ट्रैक्टर चालक अवैध लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर नौ दो ग्यारह हो गया!

*वन दरोगा की भूमिका संदिग्ध*

क्षेत्रीय बुद्धिजीवी सरेनी स्थित अवैध कटान का जिम्मेदार वन दरोगा महेंद्र बाबू को मानते हैं!क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों का मानना है कि यदि वन दरोगा चाह लें तो अवैध कटान पर रोक लगाई जा सकती है,लेकिन वन दरोगा की भूमिका ही संदिग्ध लग रही है,तो ऐसे में अवैध कटान को रोक पाना नामुमकिन दिख रहा है!सूत्रों की मानें तो वन दरोगा महेंद्र बाबू आधी ट्राली व एक ट्राली के हिसाब से लकड़कट्टों से रुपये लेकर अवैध कटान को बढ़ावा दे रहे हैं और तैनाती क्षेत्र में अंधाधुंध अवैध कटान कराने में महती भूमिका निभाते हुए उच्चाधिकारियों को गुमराह भी कर रहे हैं!जिसका खामियाजा भविष्य में आमजनमानस को उठाना पड़ सकता है!