Raibareli-ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के विरोध में जमकर की नारेबाजी

Raibareli-ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के विरोध में जमकर की नारेबाजी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली जिले के मिलएरिया थाना क्षेत्र के ख़सपरी के पास उस समय हड़कंप मच गया जब नाराज ग्रामीणों ने बैरिकेटिंग लगाकर रोड को जाम कर दिया और जिला प्रशासन के विरोध में जमकर कर नारेबाजी शुरू कर दी, दरअसल ग्रामीणों



 का आरोप है कि ख़सपरी का रहने वाला 19 वर्षीय युवक कल शाम 6 बजे शारदा नहर में डूब गया घटना के 15 घंटे बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा न तो गोताखोरों को बुलाया गया और न ही NDRF की टीम को, जिला


 प्रशासन की इस लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घण्टो प्रदर्शन किया , इस सड़क जाम में सैकड़ो वाहन फसे रहे, वही सड़क जाम की सूचना पर मौके पर एसडीएम सदर व कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची पर ग्रामीणों का आक्रोश ठंडा नही पड़ा, लोगो ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जब तक गोताखोर व NDRF की टीम नही आ जाती तब तक जाम नहीं खोला जाएगा।