रायबरेली-दरवाजे के सामने खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भागे चोर,जाने फिर एसा क्या हुआ की,,,,,?

रायबरेली-दरवाजे के सामने खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भागे चोर,जाने  फिर एसा क्या हुआ की,,,,,?

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-गुरुवार की रात दुस्साहसिक चोरों ने घर के दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को ले जाने की कोशिश की । ग्रामीणों द्वारा दौड़ाने पर चोरों ने ट्रैक्टर को शारदा नहर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को गिरा दिया और भाग गए । मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है । 
      घटना निरंजनपुर गांव की है । गांव के पास शिवम् गुप्ता का मकान है । उनके घर के सामने उनका ट्रैक्टर और ट्राली खड़ा था। गुरुवार की रात करीब डेढ़  बजे अचानक ट्रैक्टर स्टार्ट हुआ तो उनकी आंख खुल गई। उन्होंने देखा कि कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली लेकर जा रहे हैं ।इस पर उन्होंने चीखना चिल्लाना शुरू किया। इसके बाद गांव के लोग दौड़े और ट्रैक्टर ट्राली का पीछा किया तो करीब 500 मी आगे बढ़ने के बाद चोरों ने ट्रैक्टर ट्राली को शारदा सहायक नहर में गिरा दिया और मौके से भाग गए। रात में ही मामले की सूचना डायल 112 को दी गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। शुक्रवार की सुबह कोतवाली पहुंचे वाहन स्वामी ने मामले की तहरीर दी है। कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली को शारदा नहर से जेसीबी के माध्यम से बाहर निकल गया है। घटना की छानबीन की जा रही है। चोरों का पता लगाया जा रहा है।