मायावती ने नए संसद के उद्घाटन पर केंद्र सरकार को दी शुभकामनाएं, कहा- नया सदन जनहित में भरपूर इस्तेमाल हो
लखनऊ; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया. दो सत्रों में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के पहले सत्र में पीएम ने मंत्रोच्चारण के साथ संसद में सेंगोल को स्थापित किया. इसके बाद दूसरे सत्र में पीएम ने उद्घाटन कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित किया. नए संसद के उद्घाटन पर बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार को शुभकामनाएं दी हैं.
आप को बता दें कि संसद के उद्घाटन कार्यक्रम का मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस समेत कई दलों ने विरोध किया था. सपा ने नेता स्वामी प्रसाद मौर्य नए संसद भवन में सेंगोल राजदंड की स्थापना किए जाने पर भड़क गए थे. उन्होंने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सेंगोल राजदंड की स्थापना पूजन में केवल दक्षिण के कट्टरपंथी ब्राह्मण गुरुओं को बुलाया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.
भाजपा सरकार का यदि पंथनिरपेक्ष संप्रभु-राष्ट्र भारत में विश्वास होता तो देश के सभी धर्म गुरुओं यथा-बौद्ध धर्माचार्य (भिक्षुगण), जैन आचार्य (ऋषि), गुरु ग्रंथी साहब, मुस्लिम धर्मगुरु (मौलाना), ईसाई धर्मगुरु (पादरी) आदि सभी को आमंत्रित किया जाना चाहिए था.