रायबरेली-चिन्मया विद्यालय एनटीपीसी में गीता जयंती और तपोवन जयंती समारोह का भव्य आयोजन

रायबरेली-चिन्मया विद्यालय एनटीपीसी में गीता जयंती और तपोवन जयंती समारोह का भव्य आयोजन

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी
 
ऊंचाहार-रायबरेली-चिन्मिया विद्यालय एनटीपीसी  में गीता जयंती एवं तपोवन जयंती समारोह बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी ने जानकारी दी कि इस विशेष अवसर पर गीता के बारहवें अध्याय का सामूहिक वाचन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के चिन्मया युवा केंद्र और चिन्मया बाल विहार के सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा। प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी ने कार्यक्रम के दौरान गीता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे जीवन जीने का आधार बताया। उन्होंने कहा कि भगवद्गीता न केवल धार्मिक ग्रंथ है, बल्कि यह एक आदर्श जीवन शैली का मार्गदर्शन करती है।
कार्यक्रम में सभी ने भगवद्गीता के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया और पूज्य तपोवन महाराज के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा प्राप्त की। इस आयोजन ने न केवल अध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया, बल्कि भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों को गहराई से जोड़ने का भी कार्य किया।