नकल माफिया पर विधायक अरविंद पांडे का बड़ा बयान- मंत्री हों या विधायक उत्तराखंड की छवि पर नहीं लगने दिया जाएगा धब्बा
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
हल्दवानीः उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था की हाल नकल माफियाओं के चलते खस्ताहाल हुई जा रही है। हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री व गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे ने राज्य में स्नातक स्तर की परीक्षा घपले में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले चाहे किसी दल के हो या चाहे किसी पद में हो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि इस भर्ती घोटाले की जांच व्यापक पैमाने पर होनी चाहिए। इस घोटाले में जो भी लिप्त हो, यानी मंत्री, विधायक या किसी पक्ष के या दल के नेता हो, वह सब बेनकाब होने चाहिए।
पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि उत्तराखंड की छवि पर धब्बा नहीं लगने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इस भर्ती घोटाले की निष्पक्ष जांच करा रही है अगर भविष्य में आवश्यकता पड़े तो उनका मानना है कि सरकार हर संभव जांच कराएगी।