रायबरेली-डंपर की टक्कर से टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलटा

रायबरेली-डंपर की टक्कर से टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलटा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

रायबरेली:  : तेज रफ्तार डंपर ने सवारियों से भरी टेंपो को मारी टक्कर 

डंपर की टक्कर से टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलटा

बछरावां से सवारी लेकर भवानीगढ़ जा रहा था टेंपो 

टेंपो में सवार अधेड़ महिला की टेंपो के नीचे दबकर मौत

वही आधा दर्जन सवारिया हुई जख्मी 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी शिवगढ़ पहुंचाया 

घायलों का सीएचसी शिवगढ़ पर चल रहा इलाज 

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा बहराइच हाईवे पर  रानीखेड़ा गांव के पास की घटना